सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को छातापुर मुख्यालय स्थित संतमत योगाश्रम के समीप कर्पूरी सभागार में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. हसन अंसारी ने की। इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों राजद, कांग्रेस, वीआईपी, भाकपा, माले और माकपा के नेताओं ने चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया और कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने का आह्वान किया।
बैठक में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव और विकास का संकल्प लेकर जनता के बीच जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव युवा, ऊर्जावान और बिहार को विकसित राज्य बनाने में सक्षम नेता हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जो अतिपिछड़ा समाज के लिए गर्व की बात है।
डॉ. सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे प्रत्याशी बनने का मौका मिला है, अब इस सफलता को जीत में बदलना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी जीत के बाद छातापुर को भ्रष्टाचार और अफसरशाही से मुक्त किया जाएगा। साथ ही, निष्पक्ष और ईमानदार पदाधिकारियों की नियुक्ति कर क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सड़कों और पुलों का निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण तथा अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता में रहेगा। सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से उन्होंने निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाकर एक-एक वोट महागठबंधन के पक्ष में सुनिश्चित करने की अपील की।
बैठक में प्रमुख रूप से मो. हसन अंसारी, रामेश्वर उर्फ रमेश यादव, धीरेन्द्र यादव, अनुरंजन यादव, अकील अहमद, मो. हाशिम, सुशील मंडल, प्रमोद यादव, उदित नारायण यादव, राजेश कुमार यादव, रघुनंदन पासवान, मजरूल हक, बबलू कुसियैत, ललन भुस्कुलिया, भूपाल सिंह, प्रो. सच्चिदानंद यादव, चुनचुन कुमार, भूवन नीजपुरिया, मो. जिबरान आलम, राजकुमार मुखिया, लक्ष्मी राम, कमलेश्वरी मल्लाह, जयप्रकाश, रामप्रकाश मंडल, जगदीश मेहता, रामजीवन मुखिया, राजेश्वर यादव, रंजय मसैता, शिशुपाल सुमन, सरोज यादव, राजू खान, सुमन साह, शेख जईम, जनीफ खान और अमित बहरखेर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं