Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न


सुपौल। पिपरा नगर पंचायत मुख्यालय स्थित भगवती मंदिर प्रांगण में स्थापित चित्रगुप्त मंदिर में गुरुवार को बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर चित्रांश परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया।

चित्रगुप्त पूजा को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। पंडित रविकांत मिश्र एवं केशव झा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुबह 9 बजे पूजा विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। इसके बाद 10:30 बजे आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान चित्रगुप्त से समाज में ज्ञान, न्याय और सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की। इस मौके पर बद्री नारायण गुप्ता, शशि रंजन कुमार उर्फ बम बम जी, प्रदीप यादव, शिव शंकर झा, शंकर चौधरी, अंगद चौधरी, आनंद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, हरिओम शरण, सरन जी, प्रकाश श्रीवास्तव, आर्यन वर्मा, उमेश प्रसाद गुप्ता, केशव झा, दिनेश गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं