Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होगा पोषण अभियान

 


कटिहार। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार “राष्ट्रीय पोषण माह-2025” का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले में किया जाएगा। यह अभियान राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं, शिशुओं के परिजनों और समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) नीलम कुमारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के तहत कई प्रमुख विषयों पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें मोटापा नियंत्रण एवं चीनी-तेल की खपत में कमी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE), पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), पुरुष सहभागिता, स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा (Vocal for Local) तथा डिजिटलीकरण जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और समुदाय के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इसके लिए पंचायत बैठकों, महिला व युवा समूहों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, शिक्षकों और स्थानीय पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

पोषण जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता ने बताया कि अभियान में पुरुष देखभालकर्ताओं की सहभागिता को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही “पोषण चैंपियनों” की प्रेरणादायी कहानियों को सामने लाकर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास होगा, ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं सामुदायिक संगठनों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि हर घर तक संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुँचे और कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।




कोई टिप्पणी नहीं