सुपौल। सदर अस्पताल सुपौल में बुधवार को सांसद दिलेश्वर कामैत ने “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। यह विशेष स्वास्थ्य अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर जिला अस्पताल स्तर तक आयोजित होगा।
उद्घाटन अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में हड्डी रोग, चर्म रोग, मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग और शिशु रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा काउंटर के माध्यम से मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गईं।
इस अवसर पर नगर परिषद सुपौल अध्यक्ष, जदयू जिला अध्यक्ष, सिविल सर्जन, एसपीओ डॉ. सुमन कुमार, आरकेएस सदस्य, जिला कार्यक्रम समन्वयक सह प्रबंधक बाल कृष्ण चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक शिव कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं