सुपौल। विभागीय निदेशानुसार समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों को वस्तु सहायता योजना के तहत बड़ी राहत दी गई। इसके तहत 16,04,929 निबंधित श्रमिकों के बैंक खाते में ₹5000 की दर से कुल ₹802 करोड़ 46 लाख की राशि का सीधा अंतरण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार यादव एवं श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसी कड़ी में "श्रम कल्याण दिवस" के मौके पर संयुक्त श्रम भवन में श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 11 प्रखंडों के 181 पंचायतों से आए श्रमिकों ने भाग लिया। शिविर में श्रमिकों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक (संशोधित) योजना 2024, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना 2008, तथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित निबंधन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर में सुपौल सदर, मरौना, पिपरा, राघोपुर, किशनपुर, निर्मली, बसंतपुर एवं प्रतापगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं