सुपौल। प्रतापगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार अपराह्न वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से 54 लीटर नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल (हीरो ग्लैमर, रजिस्ट्रेशन नंबर HR 36 AE 2972) और एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान प्रतापगंज गोल चौक पर गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक दुअनिया से सुखानगर नहर मार्ग होते हुए शराब ले जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस बल ने 50 पुला के पास वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन दौड़कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मनीष कुमार (19 वर्ष), निवासी अरराहा वार्ड-5 थाना त्रिवेणीगंज और सचिव कुमार (20 वर्ष), निवासी करबनिया वार्ड-5 थाना त्रिवेणीगंज के रूप में हुई है। बरामद शराब में 300 एमएल की 180 बोतलें शामिल थीं।
दोनों आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा से जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं