सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय वेश्म में जिले में कार्यरत सभी नन बैंकिंग (NBFC) कंपनियों के शाखा प्रबंधक एवं पदाधिकारियों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग) सहित विभिन्न एनबीएफसी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव अवधि के दौरान कोई भी कर्मी या पदाधिकारी अत्यधिक कैश लेन-देन न करें और न ही अपने पास बड़ी मात्रा में नकदी रखें। यदि कोई ग्राहक भारी मात्रा में नकद निकासी करता है तो उस पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित महिलाओं को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए। डीएम ने कहा कि इस योजना की राशि से किसी प्रकार की लोन रिकवरी या वसूली नहीं की जाएगी। किसी भी प्रकार की वसूली से पहले कम से कम दो नोटिस निर्गत करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जीविका दीदियों या अन्य महिलाओं को लोन की किस्त जमा करने में अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए।
सुरक्षा के मद्देनज़र उन्होंने कहा कि यदि किसी शाखा प्रबंधक या कर्मी के पास अधिक नकदी रहती है तो संबंधित थानाध्यक्ष को सूचित कर ही कैश जमा या निकासी करें, ताकि किसी अनहोनी की संभावना को रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छुट्टी के दिन कोई भी कर्मी या प्रबंधक अनावश्यक रूप से कैश अपने पास न रखे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी NBFC कंपनियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा और चेतावनी दी कि उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं