सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत जगतपुर गांव स्थित प्राचीन बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बुधवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का ऊपरी गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। घटना इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं, लेकिन बाबा महादेव की कृपा से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी संतोष मल्लिक, गोविंद झा, पंडित शिवू झा, राजू दत्त, पवन स्वर्णकार, शिव नारायण चौधरी, साहेब झा, मूंगालाल साह, लड्डन वर्मा और प्रकाश झा ने बताया कि बिजली का झटका बेहद तेज था। लोगों का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं बल्कि बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव का दिव्य चमत्कार है, जिन्होंने अपने भक्तों और गांववासियों की रक्षा की।
गांव के लोगों ने बताया कि जगतपुर का यह शिवालय धार्मिक आस्था का केंद्र है और यहां स्थित शिवलिंग अद्वितीय है, जिसमें भगवान शिव और माता शक्ति अर्धनारीश्वर स्वरूप में विराजमान हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस मंदिर में सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना पूर्ण होती है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की और बाबा महादेव से गांव की रक्षा की प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं