सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुनौली पुलिस ने संध्याकालीन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम कुनौली वार्ड संख्या 19 (बथनाहा) स्थित खेलन मेहता के आवास पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान एक झोले से कुल 6.940 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई, जिसमें किंगफिशर और अरना ब्रांड की बोतलें शामिल थीं।
शराब के साथ मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान बथनाहा वार्ड संख्या 19 निवासी के रूप में हुई है। वहीं, मकान मालिक खेलन मेहता को इस मामले में नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं