सुपौल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आगामी 12 सितम्बर 2025 को बीएन कॉलेज भपटियाही में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुवर ने दी।
उन्होंने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में सरायगढ़ भपटियाही, किशनपुर, राघोपुर और निर्मली प्रखंड के प्रतिभागी शामिल होंगे। मेले की सफलता सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार आधारित नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। देश के विभिन्न संगठनों व एजेंसियों की ओर से बिहार सहित अन्य राज्यों में भी नियोजन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर विजय सहनी, अजहर हसन खान, शुभ रंजन कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार पांडे सहित कई जीविका दीदी उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं