Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के साथ ट्रक जब्त, चालक व दो मजदूर गिरफ्तार


सुपौल। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार स्थित गांधीनगर एनएच-27 पर सोमवार को मत्स्य विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई। इस दौरान ट्रक चालक और दो मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

को-आपरेटिव फिशरीज फेडरेशन लिमिटेड के डिविजनल को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल साइड से प्रतिबंधित मछली की खेप लाई जा रही है। विभागीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांधीनगर में एक ट्रक को रोका गया। जांच में उसमें प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पाई गई।

सूचना पर अनुमंडल मत्स्य प्रसार पदाधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। उनकी जांच में भी थाई मांगुर मछली की पुष्टि हुई। मामले में मत्स्य अधिकारी के आवेदन पर थाना कांड दर्ज कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मत्स्य अधिकारी ने बताया कि थाई मांगुर मछली का पालन, उत्पादन और परिवहन भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह मांसाहारी होती है और इसके सेवन से स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। जलकर प्रबंधन अधिनियम 2006 एवं संशोधित अधिनियम 2007 के तहत यह कार्य दंडनीय अपराध है।

राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मत्स्य अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं