सुपौल। छातापुर प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हसनपुर नया टोला में शुक्रवार की शाम चोरी की घटना का प्रयास किया गया। इस दौरान सतर्क ग्रामीणों ने एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब सात बजे खेत में काम कर रहे लोगों ने विद्यालय परिसर में तीन युवकों की संदिग्ध गतिविधि देखी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने एक युवक को विद्यालय के रसोईघर से गैस सिलेंडर चोरी करते धर दबोचा। वहीं, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुई है।
पकड़े गए युवक की पहले ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और फिर उसे विद्यालय के खंभे से बांध दिया। इस दौरान युवक ने अपने दो साथियों के नाम भी बताए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही छातापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बरामद बाइक के साथ थाने ले गई। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा देवी ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं