सुपौल। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने किया।
थाना परिसर से निकला यह फ्लैग मार्च बाजार क्षेत्र, मेला ग्राउंड, वंशी चौक समेत कई स्थानों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजनों से अपील की कि वे पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएँ।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रशासन कटिबद्ध है कि दुर्गा पूजा हर हाल में शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने आमजनों से सहयोग की अपील की। वहीं एसडीपीओ विभाष कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और एकजुट होकर त्योहार मनाने की बात कही।
इस अवसर पर बीडीओ अभिनव भारती, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं