सुपौल। आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को निर्मली अनुमंडल के कुनौली थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में निर्मली एसडीएम, एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और बल शामिल रहे। यह मार्च क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। खासकर कुनौली बॉर्डर, कुनौली बाजार, बेरिय घाट, बथनाहा, कूनौली पूरब टोला और कमलपुर में पुलिस बल की सघन उपस्थिति रही।
मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने साफ कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार चौकसी बरती जा रही है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की सख्त मौजूदगी ने आम लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई और त्योहार व चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं