सुपौल। वीरपुर थाना पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को ह्रदयनगर पेट्रोल पंप के पास से 163 बोतल नेपाली देशी शराब और एक बाइक जब्त की।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से शराब लेकर आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर घात लगाए रही। थोड़ी देर बाद एक बाइक सवार शराब से भरी बोरी लेकर आता दिखा, लेकिन पुलिस को देखकर वह बाइक छोड़कर फरार हो गया।
जब्त बाइक से बरामद बोरी की जांच में 74 बोतल ब्रिक्स और 89 बोतल उमंगा ब्रांड की नेपाली देशी शराब पाई गई। पुलिस ने बाइक और शराब जब्त कर थाना लाकर रखा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और फरार शराब कारोबारी की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं