Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ भपटियाही : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ



सुपौल। जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" की शुरुआत धूमधाम से की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही और महाराजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपीपर में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने फीता काटकर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं, राजकीय औषधालय लालगंज में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव और बीडीओ अच्युतानंद ने तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिटही हनुमान नगर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 स्थानों पर यह अभियान मनाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, शिक्षा और पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

डॉ. मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायतों के अस्पतालों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वास्थ्य जांच अभियान चलेगा। इस दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर की जांच की जाएगी। किशोरियों व महिलाओं का एनीमिया जांच और परामर्श भी दिया जाएगा। साथ ही टीबी जांच, अनुसूचित जनजाति समुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र, त्वचा और दंत रोगों की जांच, एएनसी जांच, टीकाकरण और एचपीवी वैक्सीन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. रामनिवास प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत राय, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. रचना रानी, डॉ. नरेश आलम, बीईओ शिव शंकर पंडित, डब्लूएचओ मॉनिटर किसलय झा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, रंजू कुमारी, रोशन जहां, बबीता कुमारी, राजनारायण भारती समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं