सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। इसी क्रम में 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के पिपराही बीओपी के विशेष नाका पार्टी के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका ड्यूटी के दौरान कोसी पूर्वी तटबंध के 12.37 किलोमीटर स्पर के समीप से 1920 बोतल यानी लगभग 576 लीटर नेपाली शराब बरामद की है।
एसएसबी की टीम ने मौके से शराब ढोने में प्रयुक्त नाव भी जब्त की है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी कोसी नदी में कूदकर फरार होने में सफल रहा।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब्त की गई शराब और नाव को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद रतनपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती इलाकों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी लगातार सघन अभियान चला रही है।
कमांडेंट सिंह ने यह भी बताया कि सीमा पर गश्त और नाका जांच को और सख्त किया गया है ताकि शराब, हथियार या किसी अन्य अवैध वस्तु की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं