सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाली शराब की भारी खेप जब्त की है।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी लगातार सघन अभियान चला रही है। इसी बीच सूचना मिली थी कि स्पर संख्या 2270 के समीप कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जा रही है।
सूचना की पुष्टि होते ही सहायक उप निरीक्षक भारत भूषण के नेतृत्व में एसएसबी की पेट्रोलिंग टीम चिन्हित स्थान पर पहुंचकर निगरानी में जुट गई। कुछ देर बाद संदिग्ध नाव स्पर की ओर बढ़ती दिखाई दी। मौके पर जैसे ही सुरक्षा दल ने दबिश दी, नाव पर मौजूद तस्कर सामान छोड़कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। जांच में नाव से 15 बोरियों में भरी 1380 बोतल (कुल 414 लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई।
जब्त शराब एवं नाव को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सीमा पर सख्त चौकसी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं