सुपौल। महिला एवं बाल विकास निगम के अधीन संचालित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत विश्व बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को बबुजन बालिका विशेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल की छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निगम के निर्देश तथा जिला पदाधिकारी, सुपौल के आदेशानुसार आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संवाद के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और शिक्षा एवं सुरक्षा के महत्व को समझाना रहा। विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और बातचीत एवं भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रूपम कुमारी एवं जिला मिशन समन्वयक श्री हरिनारायण कुमार ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बालिकाओं की अनुशासनप्रियता, उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें भविष्य में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही लैंगिक विशेषज्ञ श्रीमती नितू कुमारी तथा कुमारी प्रतिभा (केन्द्र प्रशासक) ने समाज में प्रचलित कुप्रथाओं जैसे लिंग आधारित भेदभाव, बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या पर विस्तार से चर्चा की और बालिकाओं को इनके खिलाफ जागरूक रहने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालिकाओं के मानसिक, व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और अभिव्यक्ति की प्रतिभा को नया आयाम मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लोगो युक्त स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रूपम कुमारी, श्री हरिनारायण कुमार, श्रीमती नितू कुमारी, मोहम्मद तारीक सिद्दीकी, सुशांत कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं