सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनसमर्थन जुटाने के क्रम में शनिवार को किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में एक भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को भाकपा राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया और उपस्थित जनता से अनिल कुमार को विजयी बनाने की अपील की।
सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी, जिन घरों में सरकारी नौकरी नहीं है, उन घरों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना के तहत मकर संक्रांति (14 जनवरी) से प्रत्येक महिला के खाते में प्रति वर्ष 30-30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से घटाकर 500 रुपये की जाएगी, विधवा एवं वृद्धजन पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह, और 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना लागू की जाएगी।
दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग बात करते हैं घर-घर मोदी की, लेकिन हम बात करते हैं घर-घर सरकारी नौकरी की। हमें घर-घर मोदी नहीं, घर-घर रोजगार चाहिए ताकि हर परिवार का विकास हो सके और लोग बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं पा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने जिस जोश से मतदान किया है, वह इस बात का संकेत है कि लोग बदलाव चाहते हैं और महागठबंधन की सरकार बनाना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी केवल नाम के मुख्यमंत्री हैं, असल में सरकार कोई और चला रहा है। बिहार को केवल बिहारी ही चला सकता है और बिहार का दर्द बिहारी ही समझ सकता है।
सभा में राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह चुनाव बिहार की तकदीर बदलने का चुनाव है। वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता। अब समय आ गया है कि जनता अपनी सरकार बनाकर भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाए।”
इस अवसर पर प्रत्याशी अनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, राजद कार्यकारी जिला अध्यक्ष ई. विद्याभूषण, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव, माले नेता जय नारायण यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं