Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : आंगनबाड़ी सेविका के घर में लाखों की चोरी, सीसीटीवी तार काटकर चोरों ने उड़ाए जेवर व नकदी


सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित संन्यासी टोला जोल्हनियां वार्ड नंबर-5 में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका पिंकी कुमारी के सूने घर का मेन गेट और अंदर के सभी कमरों का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।

गृहस्वामी अमर कुमार गोस्वामी ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार की शाम आवश्यक कार्य से बाहर गए थे। मंगलवार को जब वे घर लौटे तो देखा कि मेन गेट और कमरों की कुंडी टूटी हुई है, सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ है तथा डीवीआर भी गायब है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने गौदरेज का लाकर तोड़कर उसमें रखे सोने का चेन, बाली, झुमका, मंगलसूत्र, हनुमानी, चांदी की पायल, बच्चों के जेवर तथा लगभग 70 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। कुल मिलाकर करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति चोर ले गए।

सेविका पिंकी कुमारी ने बताया कि उनके घर के पास आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी पुलिस को लिखित रूप से दी थी। उन्हें आशंका है कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर पिपरा थाना की पुअनि सारिका कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया।

इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है और पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं