Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : आवारा कुत्तों का आतंक जारी, दर्जनों लोग घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार



सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले से दहशत फैल गई। अलग-अलग जगहों पर कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजय कुमार द्विवेदी और डॉक्टर मीनू गुप्ता ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक बच्चे और बुजुर्ग कुत्तों के हमले में घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। सभी को टेटनस इंजेक्शन और एंटी-रेबीज वैक्सीन दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार घायल मरीजों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।

घायल मरीजों में वायसी पंचायत के आदर्श कुमार, ब्यूटी कुमारी, संतोष कुमार यादव, कमल यादव, रेखा देवी, बौराहा पंचायत के निक्कू कुमार, मो. नूरजहां, बीबी समीना खातून, दौलतपुर पंचायत के सिमरन कुमारी, गीता देवी, बाली पासवान, लक्ष्मी कुमारी, राधेश्याम कुमार, हरिराहा पंचायत के लक्ष्मण कुमार, सोनी कुमारी, रणवीर कुमार, मोतीपुर पंचायत (बेरदह गांव) की मरियम खातून शामिल हैं। 

स्थिति को लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों में दहशत की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं