Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : लौकहा पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा मेला, रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, देश–विदेश के पहलवानों ने दिखाया दम


सुपौल। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर लौकहा पंचायत में शुरू हुई कुश्ती प्रतियोगिता ने दर्शकों का मन मोह लिया। 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन देश के कई राज्यों और नेपाल से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ लौकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, जदयू नेता मनोज यादव, व्यापार मंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष रेणु देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

पहले दिन हुए मुकाबलों में रोमांच देखने लायक था। मधुबनी के छोटू पहलवान ने कानपुर के अमन पहलवान को कड़े संघर्ष के बाद पराजित किया। अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को हराया। मशहूर जावेद गनी पहलवान ने भी कई पहलवानों को पटकनी देकर भीड़ से खूब तालियाँ बटोरीं। पंजाब के तूफान पहलवान ने उत्तर प्रदेश के रिंकू पहलवान को मात दी। खुटौना के सुल्तान वारसी पहलवान ने राजस्थान के मस्ताना पहलवान पर जीत दर्ज की। मधुबनी के संजय यादव पहलवान ने देहरादून के कालू पहलवान को हराया।

कुश्ती प्रतियोगिता में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बरेली, कटिहार, मोतिहारी, हरियाणा सहित कई स्थानों के पहलवानों ने शिरकत की। नेपाल के काला पहलवान, बक्सर के काशी दास, जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद गुलाम, हिमाचल के बसंत थापा, बरेली के भूरा, कटिहार के आजाद, मोतिहारी के गोलू और हरियाणा के मुकुंद पहलवान की उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्साह और बढ़ गया।

कुश्ती मैदान के आसपास दूर-दराज से दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेते नजर आए।

मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर तक चलेगी और इसमें महिला पहलवानों के मुकाबले भी कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष पहलवानों को 24 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

लौकहा की यह पारंपरिक पहलवानी प्रतियोगिता न केवल खेल का जज्बा बढ़ा रही है, बल्कि स्थानीय मेला संस्कृति को भी जीवंत कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं