Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : देवचंद मुखिया टोला सदानंदपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद मुखिया टोला सदानंदपुर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. उपेंद्र कुमार ने की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एचएम डॉ. उपेंद्र कुमार ने कहा कि "हर बच्चा कब होगा स्कूल का हिस्सा" एवं निपुण बनेगा बिहार हमारा अभियान के तहत अभिभावकों की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा लिखित आमंत्रण पत्र अभिभावकों के बीच वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं वर्ग-आधारित दक्षताओं के प्रगति स्तर से अवगत कराना है। साथ ही अभिभावकों की सहभागिता के माध्यम से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों की सीखने की क्षमता को सुदृढ़ करने पर विशेष चर्चा की गई।

शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्हें टीवी और मोबाइल का सीमित उपयोग करने, बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर ध्यान देने, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा नियमित रूप से विद्यालय भेजने की सलाह दी।

बैठक में वरीय शिक्षक धीरेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक रामकुमार, राजेश कुमार, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष किरण देवी, सत्येंद्र मुखिया, शंभू मुखिया, राजकुमार मुखिया, गिरधर कामत, घनश्याम मुखिया, जर्सी देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, जलेश्वरी देवी, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं