सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र के सन्यासी टोला जोल्हनियां वार्ड नंबर 5 में हुई चोरी की घटना को लेकर बुधवार को निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत भारती पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने चोरी से प्रभावित आंगनबाड़ी सेविका पिंकी कुमारी के पति अमर कुमार गोस्वामी के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना की पूरी जानकारी ली।
गौरतलब है कि बीते दिनों अज्ञात चोरों ने अमर कुमार गोस्वामी के घर के सभी कमरों की कुंडी तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित की ओर से पिपरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 360/2025 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पीड़ित परिवार ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद भी किया है। वहीं, मौके पर पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कांत भारती ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा से मोबाइल पर बात कर चोरी में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं