सुपौल। साइबर थाना सुपौल की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कांड संख्या 37/25 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने 'Campa Cola distributorship' के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरजिला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है।
वादी सुपौल निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया था कि उन्हें "Campa Cola distributorship" देने के नाम पर साइबर अपराधियों ने झांसा देकर कुल ₹15,20,975 की ठगी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक सह-थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम में पु नि प्रजेश कुमार दुबे, पु अनि जितेंद्र कुमार, होमगार्ड बुधन प्रसाद यादव, एवं रतन कुमार यादव शामिल थे। टीम ने नालंदा जिले में जाकर लगातार चार दिनों तक सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान विभिन्न बैंकों के 36 एटीएम के CCTV फुटेज को खंगाला गया। कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान हर्ष राज, पिता श्रवण कुमार, निवासी डुमरावां, थाना दीपनगर, जिला नालंदा के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के पास से ₹3,90,975 नकद, पैसा गिनने की मशीन, तीन मोबाइल फोन, 39 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एटीएम फिंगर स्कैनर, तथा कई बैंकों की पासबुक बरामद की हैं।
साइबर थाना सुपौल द्वारा की गई इस कार्रवाई को जिले की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं