- पहले मतदान, फिर जलपान के नारे के साथ लोगों से लोकतंत्र मजबूत बनाने की अपील
सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाबा बैद्यनाथ चौघारा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भगैत महासभा के संयोजक सह प्रवक्ता डॉ. अमन कुमार ने की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहाँ हर नागरिक को अपने मताधिकार का स्वतंत्र उपयोग करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में हर वोट की अहम भूमिका होती है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष, जागरूक और जिम्मेदार होकर मतदान करना चाहिए।
डॉ. कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का असली हीरो मतदाता होता है। जब हम वोट नहीं देते, तो हम अपने समाज, राज्य और देश के संचालन में अपनी राय देने का अधिकार खो देते हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषाई भेदभाव से ऊपर उठकर अपने विवेकपूर्ण निर्णय से मतदान करें, ताकि अच्छे और सच्चे प्रतिनिधियों का चयन हो सके।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर सुपौल जिले को बिहार में नंबर-1 बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में “मेरा वोट, मेरा भविष्य”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता”, “लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे” जैसे नारों के साथ लोगों ने मतदान करने का उत्साहपूर्ण संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर मुख्य महंत जागेश्वर प्रसाद यादव, उप महंत सिकेंद्र यादव, वार्षिक सभापति ब्रह्मदेव यादव, सत्यनारायण यादव, मनोज यादव, धनिकलाल यादव, उमेश यादव, डोमी यादव, गजेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, रामजी यादव, शिवराम यादव, विरेन्द्र यादव, अनंत यादव, कर्पूरी यादव, भूमि यादव, संतोष लाल दास, उपेन्द्र मेहता एवं कमलेश्वरी यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं