Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, मरीजों के बीच फल वितरण



सुपौल। देश रत्न, महान कवि एवं सरल-सहज सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की। इस दौरान अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल, सुपौल पहुंचकर मरीजों के बीच फल का वितरण किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा। उनके विचार, आदर्श और कृतित्व आज भी देशवासियों को निरंतर प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि वे संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह एवं सरोज झा, पूर्व जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर, सुशील चौधरी, राघवेन्द्र झा, अर्चना मेहता, सरिता मिश्रा, बलराम कामत, गौरीशंकर मंडल, राहुल झा, महेश देव, पवन अग्रवाल, मो. जहीर, विमलेंदु ठाकुर, शिमा कुशवाहा, श्याम पौदार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं