Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : करजाईन में दफादार–चौकीदार पंचायत की बैठक में आश्रितों की बहाली की उठी मांग


सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत की अनुमंडल इकाई वीरपुर की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष राजकिशोर पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार से सेवानिवृत्त दफादार एवं चौकीदारों के आश्रितों की बहाली की मांग की। उन्होंने कहा कि बचे हुए दफादार एवं चौकीदारों से प्रशासन द्वारा सरकारी नियमों के अनुरूप कार्य नहीं लिया जा रहा है। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा दफादार व चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैक ड्यूटी एवं कैदी स्कॉट ड्यूटी कराने पर स्पष्ट मनाही है, इसके बावजूद प्रशासन उनसे सभी प्रकार के कार्य ले रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है।

बैठक के दौरान संगठन का वार्षिक चुनाव भी संपन्न कराया गया। चुनाव में सर्वसम्मति से भृगु नारायण सिंह (करजाईन) को अध्यक्ष, राजकिशोर पासवान को उपाध्यक्ष, मो. इसमाईल को सचिव तथा मोहन कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।

बैठक में सेवानिवृत्त दफादार कुशेश्वर सिंह, जोगी मंडल, जगदीश पासवान, शिवनारायण पासवान, शम्भु पासवान, ललित नारायण शर्मा, ललन पासवान, सदानंद पासवान, नंद कुमार पासवान, शीतल पासवान, जामुन पासवान, अरुण पासवान, संजय पासवान, मो. इसराइल सहित बड़ी संख्या में दफादार एवं चौकीदार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं