सुपौल। प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापगंज में पूर्व प्रखंड साधन सेवी सह मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी सुषमा के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने की। वहीं नवपदस्थापित मध्याह्न भोजन प्रभारी मोहम्मद अनवर आलम का उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि सुषमा जी अपने कार्य के प्रति हमेशा समयबद्ध, निष्ठावान और जिम्मेदार रहीं। उन्होंने कहा कि बीपीआरओ के कार्यकाल से ही वे उनके कार्यों से परिचित रही हैं और बीईओ बनने के बाद उन्हें और नजदीक से काम करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि सुषमा जी को जो भी दायित्व सौंपा गया, उसे वे पूरी ईमानदारी और समय पर पूरा करती थीं। प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध कराना उनकी कार्यशैली का प्रमुख उदाहरण रहा है।
बीईओ ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, लेकिन विदाई समारोह में उमड़ी भीड़ यह दर्शाती है कि सुषमा जी ने कितनी सरलता और सौहार्द के साथ सभी के साथ मिलकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रतापगंज की यह अच्छी परंपरा रही है कि किसी भी पदाधिकारी या कर्मी का विदाई सह सम्मान समारोह अवश्य आयोजित किया जाता है। उन्होंने सुषमा जी के उज्ज्वल भविष्य और पदोन्नति की कामना करते हुए उन्हें उपहार भी भेंट किया।
इस अवसर पर बीआरसी परिवार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं सहायक शिक्षकों ने सुषमा जी को उपहार भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले नीतीश यादव की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम में बीआरसी परिवार के नरेश कुमार, नीतीश यादव, गुड्डी कुमारी, धर्मराज, प्रधानाध्यापक विजय भुसकुलिया, शोभाकांत देव, राजेश चौधरी, अरफेबिल्ला अंसारी, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, उद्यानंद कुमार, शंभू महासेठ, मोहम्मद फारूक, चंद्रदेव राम, शशी भगत, लालू प्रसाद, मीनू कुमारी, हरीरा खातून, नवीता कुमारी, रंजू कुमारी, विद्यासागर, राजनीतिक पासवान, रमण कुमार, सज्जन कुमार, उपेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। अंत में बीईओ शिल्पा कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं