सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली के छात्र-छात्राओं ने सहरसा में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता एम.एल.टी. कॉलेज, सहरसा में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में हरि प्रसाद साह कॉलेज की अभिनय मंडली ने अपने सशक्त अभिनय, भाव-भंगिमा और मंच प्रस्तुति से निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया और शीर्ष स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की कला एवं सांस्कृतिक परिषद् तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी गई।
कला एवं सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार निराला ने पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। वहीं रविवार को जानकारी देते हुए प्रोफेसर बबलू अधिकारी ने बताया कि छात्रों की उत्कृष्ट कला और सशक्त अभिनय ने निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ी।
नाट्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय की ओर से शुभम कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी एवं काजल कुमारी ने भाग लिया था। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर प्रोफेसर आई.डी. प्रसाद सिंह, डॉ. अतुलेश्वर झा, तौकीर हाशमी, श्याम चौधरी, मतीन सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं