सुपौल। ललितग्राम थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां पंचायत के उधमपुर–बलुआ मार्ग पर ग्राम देवता मंदिर के समीप की गई। पुलिस ने मौके से गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है, हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि उक्त मार्ग से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जाने वाली है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने सुभान चौक सहित आसपास के मुख्य आवागमन मार्गों पर गश्त और वाहन जांच तेज कर दी।
इसी क्रम में सुभान चौक की ओर से तेज गति से आ रही बाइक संख्या बीआर 50 एई 5950 को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस बल को देखते ही बाइक सवार वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस द्वारा उसका काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन घने कोहरे के कारण तस्कर फरार होने में सफल रहा।
इसके बाद पुलिस ने जब्त बाइक की तलाशी ली, जिसमें बाइक पर लदी दो बोरियों से कुल 60 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं