सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा सदर अस्पताल, सुपौल परिसर में अवस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की गई। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी मानवीय सेवा के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व है, जिससे उन्हें राहत मिलती है।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक सराहनीय कदम बताया।

कोई टिप्पणी नहीं