सुपौल। अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में वीर लोरिक महोत्सव 2025 की तैयारियों की समीक्षा एवं महत्वपूर्ण निर्देशों हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। महोत्सव को सफल और गरिमामय बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में महोत्सव स्थल की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत, मंच निर्माण, सुरक्षा, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और विभागीय स्टॉलों की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विभागीय स्टॉल से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में अपर समाहर्त्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्धारण करते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करें। साथ ही महोत्सव अवधि के दौरान आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया।
महोत्सव स्थल पर आवश्यक आधारभूत संरचनाओं को शीघ्रता से तैयार करने, विभागीय स्टॉलों की स्थान निर्धारण, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना भी स्वीकृत की गई। बैठक का समापन महोत्सव को सफल, सुव्यवस्थित और जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं