Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : किराना दुकान पर औचक निरीक्षण, एक्सपायर्ड व बिना तिथि वाली सामग्री जब्त


सुपौल। त्रिवेणीगंज बाजार के युगल चौक के समीप स्थित एक किराना दुकान में सोमवार को प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम अभिषेक कुमार के निर्देश पर बाजार निरीक्षक सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी द्वारा की गई।

निरीक्षण के दौरान चुन्नी लाल अग्रवाल के किराना स्टोर में कुल 52 प्रकार की खाद्य एवं उपभोक्ता सामग्रियों की मैन्युफैक्चरिंग डेट एवं एक्सपायरी डेट की गहन जांच की गई। जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में 11 प्रकार की ऐसी सामग्री पाई गई, जिनके पैकेट पर न तो निर्माण तिथि अंकित थी और न ही एक्सपायरी डेट। इनमें स्पेशल स्वीट्स, सोन पापड़ी, हर्षिका सेवइयां, रश्मि जर्दा, संजय तंबाकू, मुंबई फिल्टर बीड़ी, राजभोग बेसन, दुल्हन गुल, टिंकू सुपारी, सोनाक्षी अगरबत्ती और भोलेनाथ काजू मसाला शामिल हैं। इन सामग्रियों का बिना आवश्यक तिथि विवरण के बिक्री के लिए रखा जाना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण नियमों का उल्लंघन माना गया है।

इसके अलावा दुकान से अमल निमकी के 240 पैकेट एक्सपायर्ड अवस्था में पाए गए। वहीं जांच के दौरान एक अन्य मामला भी सामने आया, जिसमें चाइना निर्मित स्मोकी पॉपकिंग कैंडी मिली, जिस पर एक्सपायरी डेट वर्ष 2027 अंकित पाई गई। इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दी गई है।

इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि मेला ग्राउंड के पास स्थित उक्त किराना दुकान की जांच में कुछ खाद्य सामग्री एक्सपायर्ड एवं नियमों के विपरीत पाई गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि बाजार में किसी भी प्रकार का एक्सपायरी अथवा गुणवत्ता-रहित सामान बिक्री के लिए न रखें।

एसडीएम ने यह भी कहा कि खाद्य पदार्थों का सेवन बच्चे, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग के लोग करते हैं, इसलिए बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की शुद्धता और गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। नियमों की अनदेखी कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की 

कोई टिप्पणी नहीं