सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एनएच-27 पर चिकनी गांव के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से 1230 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्मली से भपटियाही की ओर एक स्कॉर्पियो वाहन से अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने वाहन संख्या DL-4C-NB-3374 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में रखे गए 12 प्लास्टिक बोरों से कुल 1230 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया तथा तस्करी में संलिप्त राघोपुर थाना क्षेत्र के मानिकचंद चकला गांव, वार्ड संख्या तीन निवासी सरोज कुमार एवं उसके पड़ोसी अभिनंदन कुमार राम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 06/26 दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं