- दो डॉक्टर व सात एएनएम की हुई तैनाती, एक एंबुलेंस भी रहेगा मौजूद
![]() |
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते डीएम व मौजूद अन्य। |
छातापुर(सुपौल)। बलुआ सीएचसी में डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा, छातापुर बीडीओ रितेष कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ शंकर कुमार, स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि बलुआ का यह सीएचसी छातापुर प्रखंड के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां से छातापुर की दूरी अधिक है। ऐसे में यहां की प्रसूता को छातापुर पीएचसी तक पहुंचने में हो रही परेशानी को देखते हुए सीएचसी में यह सुविधा प्रदान की गई है, जिसका आसपास की संबंधित महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा और प्रसव पीड़ा के दौरान उन्हें लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस सीएचसी में दो चिकित्सकों और सात एएनएम को तैनात किया गया है और एंबुलेंस की सुविधा भी प्रदान की गई। उन्होंने एंबुलेंस संचालकों को अधिक किराया नहीं वसूल करने के लिए ताकीद भी की। मौके पर मौजूद प्रबंधन को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें सोमवार तक दुरुस्त कर लें। उन्होंने आवश्यक सुविधाओं के अन्य रिक्वायरमेंट को लेकर भी चेताया। मौके पर एक चिकित्सक का अपना क्लीनिक खोलकर अन्यत्र सेवा देने की बातें भी सामने आई, जिसे सीएस को देख लेने को कहा गया। शुभारंभ सत्र के दौरान अस्पताल परिसर में फरियादियों की जुटी भीड़ की विविध समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्दश दिए गए। इस दौरान स्थानीय मुखिया रामजी मंडल, उपमुखिया सुरेश पासवान, पंसस विकास आनंद, रौशन बड़बड़िया, डॉ हयात अनवर आदि सहित गणमान्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं