सुपौल। भीमनगर-कटैया मुख्य मार्ग के मोदनारायण कॉलेज के समीप रविवार की शाम सड़क दुघर्टना में तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घायलों में 60 वर्षीय चंदेश्वर सिंह नाम के व्यक्ति गंभीर रूप घायल थे। उनके सिर पर गंभीर चोट के साथ साथ उनका पैर पूरी तरह फेक्चर हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं जब घायल व्यक्ति को हायर सेंटर ले जाने के क्रम में ही थोड़ी देर बाद उनका सांस बंद हो गया। जिसकी पुष्टि के लिए पुनः उस घायल व्यक्ति को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल के डॉक्टर दानिश ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों व्यक्ति में से एक की स्थिति गंभीर थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान भीमनगर वार्ड 13 निवासी 60 वर्षीय चंदेश्वर सिंह के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य घायलों की पहचान भीमनगर वार्ड 11 निवासी 18 वर्षीय गोलू कुमार और 17 वर्षीय कृष कुमार के रूपये में की गई है।
वीरपुर : सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, दो युवक जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं