सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन के पिपराही बीओपी के जवानों और रतनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के 900 बोतल नेपाली शराबी जब्त किया। हलांकि इस दौरान मौके से तस्कर फरार होने में सफल रहा। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमाकोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 12.37 किमी के पास के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना को रतनपुर पुलिस के साथ साझा किया गया। तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त गस्त दल का गठन किया गया। सहायक उपनिरीक्षक जुगल किशोर के नेतृत्व में चार अन्य एसएसबी कार्मिक एवं रतनपुर पुलिस के कर्मियों का गस्त दल चिन्हित स्थान पर पहुंचकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय बाद गस्त दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 12.37 किमी के पास के क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से छुपा हुआ है। गस्त दल द्वारा घिरते देख उक्त व्यक्ति समान छोड़ कर नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गया। जिसके बाद गस्त दल ने आस पास के इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नेपाली शराब दिलवाले की 900 बोतल (300 मिली प्रत्येक) यानी कुल मिलाकर 270 लीटर शराब प्राप्त हुई जो तस्करी के उद्देश्य से तस्कर ने छुपा के रखी थी। जिसे गस्त दल ने जब्त कर लिया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं