सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान भारतीय प्रभाग से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा व एक मोबाइल के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा। जिसे कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर ओपी पुलिस को सौप दिया गया। जानकरी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शैलेशपुर बीओपी के बोर्डर पीलर संख्या 205 के आसपास के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामानो की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के बाद सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमार के नेतृत्व के एक टीम का गठन किया गया जो निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। इसी क्रम में स्पेशल नाका पार्टी की टीम ने देखा कि एक युवक भारतीय प्रभाग नेपाल जाने की कोशिश कर रहा है। नाका पार्टी के जवानों ने उसे रोकते हुए उसकी तालाशी ली। तालाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से नशा में प्रयुक्त की जाने वाली प्रतिबंधित दवा नाइट्रोवेट 10 की 180 पीस बरामद की गई। जिसे नाका पार्टी के जवानों ने जब्त कर लिया और उक्त युवक को पकड़ लिया। उचित कागजी कार्रवाई के बाद जब्त की गई प्रतिबंधित दवा, मोबाइल व पकड़े गए व्यक्ति को भीमनगर ओपी पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल सप्तरी जिला के सुन्दरपुर वार्ड 09 निवासी 22 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं