Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अमहा में बायोगैस परियोजना का उद्घाटन, ग्रामीणों को खाना पकाने हेतु पाईप लाईन के द्वारा की जायेगी गैस की आपूर्ति

सुपौल। सदर प्रखंड सुपौल के ग्राम पंचायत-अमहा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के गोवर्धन योजना के तहत सामुदायिक बायोगैस परियोजना का उद्घाटन उर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। उद्घाटन के पश्चात मंत्री द्वारा जन सभा को संबोधित किया गया। जिसमें माननीय मंत्री द्वारा आमलोगों एवं किसानों को बायोगैस के माध्यम से मिलने वाले विभिन्न स्तर पर लाभ के विषय पर विस्तार से बताया गया। कहा कि बायोगैस एक जैव रासायनिक प्रक्रिया के माध्यम से उत्पन्न होती है, जिसमें कुछ प्रकार के बैक्टीरिया जैविक कचरे को उपयोगी बायो गैस में परिवर्तित करते हैं। चूँकि उपयोगी गैस एक जैविक प्रक्रिया से उत्पन्न होती है। इसलिये इसे बायोगैस कहा गया है। मीथेन गैस बायोगैस का मुख्य घटक है।


 सुपौल जिले के अमहा पंचायत अंतर्गत अमहा गांव के वार्ड नंबर 01 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फैज 2 के तहत गोबरधन योजना अंतर्गत, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्माण किया गया है। चयनित स्थल पर योजना का क्रियान्वयन विभाग स्तर (LSBA) से चयनित एजेंसी निदान द्वारा निर्माण किया गया। बायोगैस पर्यावरण के अनुकूल है एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस प्लॉट से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को खाना पकाने हेतु लगभग 30 से 35 घरों में पाईप लाईन के द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी, जो कि LPG गैस के मुकाबले किफायती होगी। साथ ही बायोगैस के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद भी बनेगा, जो की सामान्य उर्वरक की तुलना में उच्च गुणवत्ता की होगी। ग्रामीण इलाके होने के कारण किसान अधिक पैमाने पर मवेशियों का पालन करते है। इस बायोगैस प्लांट के बनने से यहाँ के गोबर की बिक्री होगी जो की पशुपालकों के आय का भी श्रोत बनेगा। गोबरधन योजना के तहत सामुदायिक बायोगैस परियोजना का संयंत्र लग जाने से क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा, किसानों को खेती के लिए जैविक खाद, रसोई के लिए बायोगैस मिलेगी। साथ ही इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। इस संयंत्र से उत्पादित जैविक खाद से खेतों में यूरिया जैसे रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आएगी


 यह प्लांट लगभग 50 लाख की लागत से बना है। साथ ही वृक्षारोपण एवं  श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, सरकार द्वारा जन सभा को भी संबोधित किया गया। मौके पर मंत्री ने महिलओ को चुल्हा भी प्रदान किय। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार, सांसद दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधायक रामविलास कामत, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अमहा के आमलोगों भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।












कोई टिप्पणी नहीं