सुपौल। नगर पंचायत निर्मली सहित आसपास के इलाके में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल कायम है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन सख्त दिख रहा है। जगह-जगह पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सप्तमी की रात निर्मली शहर के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रात्रि जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दी गई है। कार्यक्रम के दौरान माई हो तनी आजइ तु, अखिया थाकल राह निहारत, दिल के साथ पुरा जैतू व मां शेरावाली तेरा शेर आ गया, खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया सहित अन्य भक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने तालिया बटोरी। दर्शक दीर्घा से देर रात लोग ताली बजाते मां की भक्ति में सरोबोर दिखे। जबकि निर्मली शहर के लिंक रोड सहित विभिन्न स्थलों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि व्यवस्था के मद्देनजर निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, बीडीओ जफरुद्दीन, सीओ मुकेश कुमार, मरौना के बीपीआरओ गौरव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर केके मांझी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्ठ मुनि राय सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे। मेला में शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही सतत निगरानी के कारण असामाजिक तत्वों में भी खौफ दिखा।
निर्मली : मां शेरावाली तेरा शेर आ गया, खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया नृत्य पर झूमे दर्शक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं