Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : प्राकृतिक चिकित्सा से कठिन से कठिन रोगों का इलाज संभव

सुपौल। सिमराही बाजार स्थित मनु बाबा मंदिर परिसर में रविवार को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राकृतिक एवं योग विशेषज्ञ सृष्टि सरगम ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करना जरूरी है। प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर लोग रोग से मुक्त भी हो सकते हैं। कठिन से कठिन रोगों का इलाज भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा से संभव है। इस दौरान आगामी दिनों में सिमराही बाजार में भी एक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयुर्वेद, योग विशेषज्ञ वैद्य रीतेश मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा व बीमार लोगों को स्वस्थ रखने की व्यवस्था है। इसके लिए ऋतु चर्या व दिन चर्या कही गई है। लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी है। आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा में शरीर के शुद्धिकरण को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि पंचकर्म, षटकर्म आदि से शरीर का शुद्धिकरण कर रोग से मुक्त रहा जा सकता है। डॉ संजय सिंह ने डिटॉक्स के लिए पानी, मिट्टी, हवा आदि के प्रयोग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ मनोज झा, प्रकाश प्राण, रत्नेश मिश्र, टुन्ना सेन, रीतेश रमण, रश्मि कुमारी, त्रिलोक झा आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं