सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सर्वदलीय पार्टी के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और ग्रामीणों द्वारा रेलवे विभाग की उदासीनता और सौतेलेपन के विरोध में गुरुवार को सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह ने की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि बिहार राज्य के कुल 38 जिलों में सुपौल एकमात्र जिला है। जहां से सीधी लंबी दूरी पटना, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई सहित अन्य महानगरों के लिए ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण सुपौल जिले वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भारतीय रेलवे भारत की परिवहन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुभाष कुमार ने कहा कि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। यह सिर्फ परिवहन का एक साधन नहीं है। बल्कि एक जीवन रेखा है। सुपौल जिला की आबादी लगभग 32 लाख है। इसके बावजूद भी रेल प्रशासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जिलेवासी भारत सरकार रेलवे मंत्रालय के खिलाफ नहीं है। बल्कि अपनी मांगों पर ध्यान आकर्षित करने को लेकर लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद किया है। अगर मांगों पर 15 दिनों के भीतर पहल कर लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो सुपौल जिला वासियों के लिए के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सर्वदलीय कार्यकर्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर रेल मंडल के नाम से आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक सरायगढ़ को सौंपा गया। 8 सूत्री मांगों में सुपौल जिले से लंबी दूरी पटना, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और महानगरों की ट्रेन अति शीघ्र परिचालन करने, रेलवे मंत्रालय द्वारा प्रतापगंज, भीम नगर, बीरपुर, बथनाहा से 57 किलोमीटर अधिकृत जमीन में अभिलंब नई रेलवे लाइन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, सुपौल अररिया नई रेलवे लाइन का यथाशीघ्र निर्माण करने, ललित ग्राम से फारबिसगंज अभिलंब ट्रेन चालू करने, सुपौल जिला मुख्यालय में रेक पॉइंट का निर्माण करने, सरायगढ़ मे आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करने, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करने, यात्री विश्रामालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने आदि मांगों का ज्ञापन सर्वदलीय कार्यकर्ताओं द्वारा सोपा गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष कुमार, मुखिया विजय कुमार यादव, सुखदेव पंडित, महादेव यादव, रामनंदन यादव, वीरेंद्र कुमार मंडल, लक्ष्मी प्रसाद मंडल, प्रयाग शर्मा, मोहन यादव, रामनंदन यादव, लक्ष्मण यादव, बैद्यनाथ यादव, किशोर यादव, मो. फरमुद आलम, सुनीता देवी, अशोक यादव, नवीन अरगरीया, ललित यादव, लाल बहादुर मेहता,अरूण यादव, सहित बड़ी संख्या में सभी दलों के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : रेलवे विभाग की उदासीनता और सौतेलापन रवैये के विरोध में सरायगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं