सुपौल। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंचायत स्तरीय कलश यात्रा निकालनी थी। जिसमें प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रहीत कर कलश में रखना था। द्वितीय चरण में 11 अक्टूबर को सुपौल जिले के सभी 11 प्रखण्ड के सभी गांवों से एकत्र की गई। मिट्टी को मिलाकर एक घड़ा तैयार किया गया। इस क्रम में गुरुवार को एसएसबी 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह-नोडल अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि अमृत कलश यात्रा सुपौल के द्वारा वाहिनी मुख्यालय वीरपुर में सुपौल जिले के प्रत्येक प्रखण्ड से एकत्र की गयी। मिट्टी के प्रखंडवार कलश को समारोहपूर्वक नेहरू युवा केंद्र सुपौल के सभी प्रखंडों से नामित स्वयंसेवकों के सुपुर्द किया गया।
विदित हो कि देश के प्रत्येक प्रखण्ड से एकत्र की गई मिट्टी को अमर ज्योति नई दिल्ली के पास प्रस्तावित शहीद वाटिका के निर्माण हेतु दिनांक 28 अक्टूबर को विशेष ट्रेन द्वारा नेहरू युवा केंद्र सुपौल के स्वयंसेवकों के माध्यम से पटना से नई दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां कार्यक्रम का समापन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 अक्तूबर से प्रारम्भ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं