सुपौल। सतगुरु महर्षि मेंही के परम भक्त संतोष कुमार समीर ने बीपीएससी टीजीटी (हिंदी ) परीक्षा में जिला में तीसरा स्थान लाया है। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत टोला सुरियारी निवासी स्व सुरेंद्र प्रसाद के इकलौते पुत्र संतोष कुमार समीर ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रभाषा हिंदी विषय में सामान्य कोटि चयनित होकर परिवार व प्रखंड से लेकर जिले का नाम रोशन किया है।
संतोष कुमार जब दसवीं का बोर्ड परीक्षा पास किया था। उसी वर्ष उसके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद पूरे परिवार का बोझ उनके कंधे पर आ गया। फिर भी उन्होंने अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते आगे बढ़ते गया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज को दिया है। कहा कि उन्हीं की कृपा से वह सफल हुए हैं। पूरे परिवार व समाज में खुशी का माहौल है। लगातार लोगों का बधाइयां संदेश मिल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं