सुपौल।अखबार ले जा रही ऑटो के ड्राइवर से मारपीट व छिनतई के मामले में पिपरा पुलिस ने पीड़ित का मोबाइल बरामद कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान से प्राप्त लोकेशन के आधार पर लौकहा ओपी के अमहा गांव में की गई छापेमारी में इस कांड में शामिल संदिग्ध अपराधी के घर से मोबाइल प्राप्त हुआ। साथ ही चोरी की एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। जिसको लेकर सुपौल थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संदिग्ध मौके से भागने में सफल रहा।
हालांकि इस कांड में संलिप्त एक अपराधी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मालूम हो कि 30 सितंबर की अहले सुबह 3:30 बजे सुपौल से ऑटो में अखबार लेकर छातापुर जा रही ऑटो चालक से पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा-सुपौल एनएच 327ई लिटायाही नहर के समीप अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों ने गाड़ी रोक कर पिस्तौल की नोंक पर 5000 नगद एवं मोबाइल छीनकर फरार हो गया। ऑटो चालक को भी बुरी तरह पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा राजेश को पिपरा थाना लाया गया। पीड़ित ऑटो ड्राइवर राजेश कुमार के आवेदन पर पिपरा थाना में मामला दर्ज किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं