Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : महाअष्टमी के अवसर पर छातापुर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में लंगड़ का हुआ आयोजन

सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा को लेकर धूम मची है। दुर्गा मंदिरों के पट खुलते ही भगवती दर्शन के लिए माता भक्तों का सैलाब उमडने लगा है। छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी के दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। खासकर भक्त महिलाएं भारी तादात में पहुंची और जगत जननी का दर्शन कर पूजन किया। शनिवार की रात 10 बजे से मध्य रात्रि तक निशा पूजा हुई। पुजारी पंडित कुलानंद झा और पुजेगरी सह कमेटी के सचिव नागेश्वर मंगरदैता के द्वारा निशा पूजा को विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया गया।

इधर स्थानीय युवाओं के द्वारा महाअष्टमी के अवसर पर लंगर लगाया गया। पूजा पांडाल से पश्चिम स्टाल लगातार श्रद्धालुओं के बीच खीर, पुरी, हलवा व मिक्सभेज का वितरण किया गया। 11 बजे से देर शाम तक चले लंगर में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गौरीशंकर भगत के साथ कमेटी के सदस्य आयोजन को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए तत्पर बने हुए हैं। पांडाल सहित आसपास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर पल पल की निगेहबानी की जा रही है। मुख्यालय के अलावे महद्दीपुर बाजार, चुन्नी, लालगंज, लालपुर, हरिहरपुर, परियाही, डहरिया स्थित दुर्गा मंदिरों में भगवती दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ एवं एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण में जुटे हैं। वहीं प्रतिनियुक्त स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ महिला व पुरुष सशस्त्र बलों की तैनाती देखी गई।


कोई टिप्पणी नहीं