Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ समापन, कलश में संग्रहित मिट्टी को भेजा जायेगा दिल्ली

सुपौल। वीरपुर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में गोल चौक स्थित भाजपा कार्यकर्ता दिलीप कुमार साह के आवासीय परिसर में मेरी माटी मेरा देश के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू मौजूद रहे जहाँ पुरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 15 अलग अलग कलशों से एकत्रित किये गए मिट्टी को एक टेबुल पर रखा गया और सभी मिट्टी को एक बड़े कलश में सम्मानपूर्वक रखा गया।

विधायक श्री सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का ब्लाक स्तर पर आज समापन है। इसी के तहत पूरे प्रखंड क्षेत्र से लाई गई मिट्टी को एकत्रित कर एक बड़े से कलश में दिल्ली भेजा जाएगा और यह कलश भजायुमो वीरपुर इकाई को सौपा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सैनिकों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम है। यह मिट्टी सम्मानपूर्वक दिल्ली भेजी जाएगी। जहाँ वाटिका का निर्माण किया जाना है। जिससे शहीदों को सम्मान मिलेगा। बसंतपुर प्रखंड से मिट्टी भेजनें का कार्य किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के दौरान एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक ने अपने हाथ को उठाकर पंच प्रण के तहत शपथ दिलाया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकना है, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और भारत की रक्षा करने वाले का सम्मान करेंगे और नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

आयोजित कार्यक्रम में अभय कुमार जैन, आशीष कुमार देव, पवन कुमार मेहता, बबन कुमार मेहता, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, जीवछ सिंह, संजय मांझी, मनीष सिंह, दिलीप साह, अप्पू सिंह, तबसूम प्रवीण, क्षेम नाथ झा, अरुण कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार पोद्दार, राजेंद्र मण्डल, रविन्द्र ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं