Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाइक लगाने से मना करने पर युवक को मारी गोली

सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव में गुरुवार की सुबह बाइक लगाने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी छत्रधारी मंडल के 20 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार मंडल बताया जा रहा है। घटना को लेकर जख्मी युवक ने नदी थाना में तीन लोगों के विरोध आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा कि वे बेलही चौक स्थित संजय कुमार धीरज के मकान में किराए के रूम लेकर बिजली दुकान कर रहा हैं। उक्त दुकान में बिजली मैकेनिक का काम कर रहा हूं तथा पास में एफसीआई गोदाम जो खंडार नुमा है, उसी में मैं अपनी दुकान बंद कर रात्रि विश्राम करता हूं इतने में गुरुवार की सुबह लगभग 2:00 बजे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 32 एफ 8659 पर सवार तीन व्यक्ति क्रमशः बेलही गांव निवासी संजीत कुमार मंडल, भूपेंद्र कुमार यादव व जितेंद्र कुमार मंडल मेरे पास आए और मुझे सोए अवस्था में जगाया। बोले कि या मोटरसाइकिल यहीं पर लगा देता हूं इस पर मैंने मना किया। यहां पर मोटरसाइकिल मत लगाओ इतनी बात पर मुझे उक्त तीनों मिलकर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर जितेंद्र कुमार मंडल ने अपने कमर से हथियार निकालकर मुझ पर गोली चला दी। जिससे मेरा बाया हथेली जख्मी हो गया। इसके बाद युवक बेहोश हो गया। आनन फानन में लोगों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित डॉक्टर के द्वारा उनका इलाज किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। उक्त मोटरसाइकिल के साइड पैनल से पांच बोतल नेपाली शराब व एक खोखा भी बरामद की गई है। बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।


कोई टिप्पणी नहीं